गाज़ियाबाद, मई 1 -- गाजियाबाद, संवाददाता। कृषि विभाग राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत मृदा स्वास्थ्य उर्वरता अभियान चलाकर किसानों की भूमि के नमूने ले रहा है। पूरे जिले से आठ हजार नमूने लेने का लक्ष्य है, जिसके तहत विभाग प्रत्येक ग्राम पंचायत से 100 नमूने ले रहा है। कृषि उपनिदेशक राम जतन मिश्र ने बताया कि भूमि की जांच कराकर किसान लाभ उठा सकते हैं। विभाग अब तक दो हजार भूमि के नमूने ले चुका है, जिन्हें प्रयोगशाला भेजा गया है, जहां से किसान की भूमि की सारी जानकारी इकट्ठा कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाया जाएगा। नमूने लेने का कार्य फसल बोने से पहले ही किया जाता है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनने से किसानों को उनकी भूमि से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध कराई जाती हैं, जिसमें उनकी भूमि में किस पदार्थ की कमी है या फिर किस पदार्थ की अधिकता है। किसान कम...