मिर्जापुर, नवम्बर 24 -- मड़िहान, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बेदौली गांव में एक महिला की भूमि कब्जा करने वाले चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने सोमवार मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। बेदौली गांव निवासी सीतवा देवी का आरोप हैकि उनकी एक बीघा भूमि गांव में ही है। दो माह पहले चार लोग मिलकर भूमि पर जबरन जुताई करने लगे। विरोध करने पर गाली गलौज देते हुए मारपीट किए। जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने आयुक्त से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई। मंडलायुक्त ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। आयुक्त के निर्देश पर मड़िहान पुलिस ने आरोपी लक्ष्मी नारायन, श्याम नारायण, पवन कुमार और एक अज्ञात के विरुद्ध एससी, एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष बालमुकुंद मिश्रा ने ...