हरिद्वार, मई 6 -- हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में जोहड़ की सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण का मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां आनंद घाम कॉलोनी के पीछे जोहड़ की जमीन पर दो लोगों ने पक्के निर्माण कर लिए। सीएम हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के बाद पोर्टल पर शिकायत के बावजूद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर शिकायतकर्ता अजीत सिंह चौहान में नाराजगी है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर वो लगातार शिकायत कर रहे हैं। शिकायत का संज्ञान लेकर राजस्व सचिव ने जिला प्रशासन को कार्रवाई के आदेश दिए हैं लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...