मोतिहारी, अगस्त 21 -- तेतरिया,निसं । प्रखंड के सेमराहा पंचायत अंतर्गत बलभद्रपुर ननकार एनपीएस की स्थापना हुए 17 वर्ष हो गया है। भूमि उपलब्ध होने के बाद भी आज तक भवन का निर्माण नहीं होने से विधालय के छात्र छात्राओं को खुले आसमान के नीचे पढ़ाई कराने को विवश हैं।भवन के नाम पर तत्कालीन मुखिया अमीरी लाल राय ने एक छोटा सा रुम बनवाया है। जिसमें मात्र दस ही बच्चे बैठते हैं।बाकी विद्यार्थी खुले में आकाश के नीचे पढ़ाई करते हैं। विद्यालय में 85 बच्चों का नामांकन है। तीन शिक्षक नियुक्त हैं। जब बारिश व तेज धुप होता है तो बच्चे नहीं रहते हैं। बीईओ राम उमेद मिश्र ने बताया कि दर्जनों बार जिला को भवन निर्माण के लिए पत्र लिखकर भेजा गया है। फिर भी भवन निर्माण नहीं हो सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...