मधेपुरा, सितम्बर 24 -- मधेपुरा, नगर संवाददाता। भूमिहीन परिवार के लोगों ने मंगलवार को अंचल कार्यालय में अपनी मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने वासगीत पर्चा निर्गत कर भूमिहीन परिवारों को अविलंब जमीन उपलब्ध कराने की मांग की। भूमिहीन परिवार के लोग एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में मंगलवार को एकजुट होकर बड़ी तादाद में अंचल कार्यालय पहुंच गए। प्रशासन के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में वासगीत पर्चा उपलब्ध कराने की मांगा को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एक तरफ सरकार भूमिहीनों को 6 डिसमिल जमीन देकर बसाने का दावा करती है और दूसरी ओर उनलोगों को वासगीत पर्चा नहीं मिल रहा है। वे लोग वासगीत पर्चा के लिए पिछले दस वर्षों से अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। अंचल में विरोध प्रदर्शन कर रहे मानेश्...