कटिहार, अक्टूबर 7 -- आजमनगर, एक संवाददाता सोमवार के दिन प्रखंड कार्यालय प्रांगण में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव मोहम्मद मूसा के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर काला पट्टी लगाकर लोगों ने प्रदर्शन कर अधिकारियों के नाक के नीचे चल रहे दलाली पर रोक लगाने की मांग की। वही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के गांव में भूमिहीन परिवार को वासगीत पर्चा बनाकर उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई। वैसे-वैसे भूमिहीन परिवार जमीन में घर है पर उनके पास कोई पेपर नहीं है। जांच पड़ताल कर भूमिहीन परिवार को वासगीत पर्चा निर्गत कराने की मांग की गई। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे भाकपा के जिला सचिव मोहम्मद मूसा ने कहा कि प्रखंड तथा अंचल कार्यालय में दलाल को प्रवेश पर रोक लगाया जाए। इस मौके पर सैकड़ो की तादाद में भारतीय कम...