बगहा, अप्रैल 24 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। राजद ने गरीब भूमिहीन परिवार के आवास के लिए पांच डिसमिल जमीन आवंटन करने के लिए कानून बनाने की मांग की है। इसको लेकर राजद झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ की ओर से गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर एक दिवसीय धरना दिया गया। धरने को संबोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष साहेब हुसैन अंसारी ने कहा कि समाज के हर तबके के लोगों को जीने का अधिकार है। सूबे में लाखों गरीब परिवार के पास अपना घर नहीं है। वे झुग्गी-झोपड़ी में पशु की तरह जीवन व्यतीत करते हैं। सरकार को उनकी भी चिंता करनी चाहिए। उनके मकान बनाने के लिए सरकार उन्हें पांच डिसमिल जमीन एलॉर्ट करने के लिए कानून बनाए। प्रधान महासचिव अमर यादव, मीडिया प्रभारी प्रभु यादव, महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शकुंतला देवी, झूंगी झोपड़ी के अध्यक्ष मोहन चौरसिया, युवा के जिला अध्यक्ष संजय याद...