मुजफ्फरपुर, जुलाई 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय भूमिहार-ब्राह्मण परिषद की ओर से माड़ीपुर के एक होटल में रविवार को चिंतन सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष नित्यानंद शर्मा ने की। शिविर में निर्णय लिया लिया कि भूमिहार-ब्राह्मण समाज में रोजगार, संस्कार, शिक्षा, तकनीकी रोजगार, राजनीति व नैतिक आत्मबल बढ़ाने को लेकर कार्यक्रम किए जाएंगे। परिषद ने सरकार पर जातीय जनगणना में छेड़छाड़ कर अभिलेख में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है। शिविर में आर्थिक रूप से कमजोर भूमिहार ब्राह्मण परिवार को परशुराम आवास बनाने का भी निर्णय लिया गया। शिविर में मुख्य रूप से शंभू प्रसाद सिंह, केशव कुमार मिंटू, सुरेंद्र कुमार ठाकुर, नवनीत शांडिल्य, रामकिशोर सिंह, डॉक्टर विजयेश कुमार, दिनेश प्रसाद सिंह, कृष्ण कुमार सिंह सहित अन्...