नैनीताल, फरवरी 15 -- नैनीताल। भूमियाधार के खूपी में शनिवार घास के लुट्टों में आग लग गई। लोगों की सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार खूपी निवासी कुंती देवी पत्नी मुकेश चंद्र के घास के लुट्टों में अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर सर्विस टीम ने वाटर मिस्ट टेंडर से पंपिंग कर आग पर काबू पाया। जिससे बड़े नुकसान की आशंका को टाल दिया गया। फायर सर्विस टीम में अर्जुन सिंह राणा, भोपाल सिंह, आनंद गिरी, रविंद्र सिंह शामिल रहे। फायर विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे आग लगने की घटनाओं से बचाव के लिए सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत फायर सर्विस को सूचना दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...