मुजफ्फरपुर, मई 24 -- गायघाट, एक संवाददाता। उच्च माध्यमिक विद्यालय सुस्ता में शनिवार को विधायक निरंजन राय की अध्यक्षता में विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें विद्यालय के लिए छह कट्ठा जमीन देने वाले भूमिदाता महंत कन्हाई दास के नाम पर विद्यालय का नामाकरण करने का निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से विद्यालय का नाम दरिया साहब महंत कन्हाई दास उच्च माध्यमिक विद्यालय सुस्ता रखने का प्रस्ताव पारित किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक उमेश कुमार ने बताया कि प्रस्ताव विभाग को भेजा जायेगा। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ने विधायक का स्वागत किया। इस मौके पर सुजीत कुमार, शत्रुघ्न राय, रामबाबू सहनी व शेषनारायण यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...