आगरा, जुलाई 7 -- करीब सवा करोड़ की लागत से बना भूमिगत नाला छावनी परिषद की गले की फांस बन गया है। तालाब की ओर जाने वाला रोका तोड़ने के बाद भी सड़क पर जलभराव हो रहा है। जरा सी बारिश होने पर आर्मी भर्ती कार्यालय के सामने तालाब बन जाता है। रैनबो स्कूल और सनातन धर्म इंटर कॉलेज में पानी घुस रहा है। जानकारों के मुताबिक छावनी परिषद को इस समस्या से निजात के लिए नए ओपन नाले का निर्माण कराना होगा। साथ ही नालों पर हुए अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर अच्छे से सफाई करानी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...