गाज़ियाबाद, दिसम्बर 8 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। वैशाली सेक्टर-2 स्थित पार्क में बना भूमिगत जलाशय की बदहाली से लोगों को परेशानी हो रही है। इस पर लगा ढक्कन टूटा पड़ा है। कई जगहों से लेंटर झड़ने लगा है, जिससे टैंक के पानी में गंदगी जा रही है। इसके चलते इलाके में दूषित जलापूर्ति की समस्या बनी हुई है। वैशाली सेक्टर-दो स्थित पार्क में करीब एक लाख लीटर का ओवरहेड टैंक और 10 हजार लीटर का भूमिगत टैंक है। इनसे आसपास के इलाके में रहने वाले 25 हजार से अधिक लोगों को जलापूर्ति होती है। भूमिगत जलाशय की बदहाली से लोगों को परेशानी हो रही है। लोगों का कहना है कि टैंक पर बना ढक्कन पूरी तरह गलकर टूट चुका है। दिनेश लखेड़ा ने बताया कि पार्क में बच्चे खेलने के लिए आते हैं। टैंक की जर्जर हालत से हादसा हो सकता है। कई बार टूटे हुए ढक्कन से कुत्ता व बिल्ली टैंक मे...