नोएडा, जून 11 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। निवासियों को साफ पानी की आपूर्ति के लिए भूमिगत जलाशयों की सफाई का कार्य चल रहा है। अबतक 14 जलाशयों की सफाई का काम पूरा हो गया है। अब सिर्फ पांच जलाशयों की सफाई बाकी है। 6 जुलाई तक इन्हें भी साफ कर दिया जाएगा। ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने स्वच्छ जलापूर्ति के लिए जल विभाग को सभी भूमिगत जलाशयों की सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। जलाशयों की सफाई के दौरान संबंधित क्षेत्र में पानी का प्रेशर कम रहता है। इसके लिए प्राधिकरण ने टैंकर का भी इंतजाम किया है। टैंकर मंगवाने के लिए जल विभाग की तरफ से संपर्क नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। अफसरों ने मंगलवार को जलाशयों की सफाई की प्रगति रिपोर्ट को देखा और तय शेड्यूल के मुताबिक जलाशयों की सफाई का काम पूरा कराने के निर्देश दिए। जिन जलाशयों में सफाई का...