प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 22 -- गौरा। खाखापुर विद्युत उपकेंद्र पर आने वाली 33/11 की विद्युत लाइन के भूमिगत बाक्स बभनमई के पास जल जाने से सुबह आठ बजे से करीब 25 गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। अवर अभियंता अभय यादव के नेतृत्व में टीम ने बुधवार रात में जले केबल बॉक्स को दुरुस्त कर रात में करीब 12 बजे के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल कराई। तब जाकर उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। करीब 16 घंटे विद्युत आपूर्ति न मिलने से उपभोक्ता बेहाल रहे। जेई अभय यादव ने कहा कि बभनमई के पास केबल बॉक्स जल गया था जिसे ठीक कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...