नोएडा, अगस्त 18 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर ईकोटेक तीन कोतवाली पुलिस ने भूमाफिया और उसके गिरोह के 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गिरोह पर अवैध रूप से लोगों को भूखंड बेचकर ठगी करने का आरोप है। भूमाफिया पर पूर्व में भी मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस के मुताबिक सतीश, अजय कुमार, अभिकांत कुमार आदि की शिकायत पर भूमाफिया श्यामा चरण मिश्र, विजय यादव, मुकेश मिश्रा समेत 14 के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़ितों का आरोप है कि माफिया गिरोह ने भूखंड बेचने का झांसा देकर दो करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर ली। आरोपियों ने सुनपुरा गांव में एक कॉलोनी में भूखंड बेचने का झांसा दिया था। पीड़ितों का आरोप है कि यह भूमि किसी और की थी, जबकि माफिया ने अपनी बताकर भूखंड बेच दिए। पीड़ितों को पता चला है कि माफिया के खिलाफ पहले भी इसी तरह लोगों को जाल में फंसाकर ...