नोएडा, अगस्त 20 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिला न्यायालय ने ग्रेनो वेस्ट के पतवाड़ी गांव में फ्लैट का सपना दिखाकर लोगों से ठगी करने वाले भूमाफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। निवेशकों का आरोप है कि आसान किस्तों में फ्लैट बेचने का झांसा देकर उनसे ठगी की गई। पुलिस से मदद नहीं मिलने पर उन्होंने कोर्ट की शरण ली। पीड़ित सुनील, दिनेश और रविंद्र नाथ यादव ने न्यायालय को बताया कि एक भूमाफिया गिरोह ने पतवाड़ी गांव में फ्लैट देने का झांसा देकर उन्हें अपने जाल में फंसाया और लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ितों ने गिरोह पर 10 से 15 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। आरोपियों ने सैकड़ों लोग से ठगी की। तय समय के बाद किसी को भी फ्लैट नहीं दिया। पीड़ितों को पता चला कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हैं। उन्होंने थाने पहुंचकर पुलिस से भी शिका...