काशीपुर, नवम्बर 26 -- काशीपुर। हेमपुर इस्माइल के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर सीलिंग की भूमि पर से भू माफियाओं का कब्जा हटाने की मांग की है। बुधवार को एसडीएम कार्यालय में दिए ज्ञापन ने लोगों ने कहा कि ग्राम हेमपुर इस्माइल, हिम्मतपुर वार्ड छह में कुछ लोगों ने मिलकर गांव के एक तालाब पर अवैध कब्जा किया है। भू माफियाओं ने तालाब को पूरी तरह से पाटा दिया है और तालाब के आस-पास सीलिंग की भूमि पर भी अवैध कब्जा किया जा चुका है। वहीं अतिरिक्त भूमि पर भी कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने अवैध कब्जे से सरकारी जमीन को जल्द मुक्त कराने और भू माफियाओं पर कार्रवाई करने की मांग की है। यहां राज सागर, लकी, शिवम, सुमित, पंकज, सुरेश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...