बदायूं, सितम्बर 27 -- बदायूं। शहर के मोहल्ला खंडसारी निवासी राधामोहन चतुर्वेदी ने डीएम अवनीश राय को शिकायती पत्र देकर भूमाफियाओं पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। कहा, भूमाफियाओं ने शहर लेखपाल से मिलीभगत कर राजेंद्र नगर कॉलोनी कस्बा बाहर चुंगी पर स्थित खेत पर कब्जा कर कॉलोनी का निर्माण कर लिया है। नगर महायोजना के तहत इस भूमि पर खेती या विद्यालय का संचालन किया जा सकता है। सहखातेदार का अधिकारियों को अग्रिम नोटिस दिया गया। आबादी घोषित रुकवाने को वकील के द्वारा शहर लेखपाल ने नोटिस छिपाकर भूमाफियाओं की मदद करते हुए सहखातेदार का फर्जी शपथ पत्र लगाकर आबादी घोषित करा दी। आरोप है कि लेखपाल ने जानबूझकर सहखातेदार की भूमि भूमाफियाओं को दे दी। पीड़ित ने मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...