मिर्जापुर, सितम्बर 13 -- मड़िहान। थाना क्षेत्र के पिपराव गांव निवासी एक पीड़ित महिला की शिकायत पर भूमाफियाओं के खिलाफ मकान गिराने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया है। गांव निवासी ऊषा देवी ने न्यायालय में गुहार लगाई थी। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पचोखरा गांव निवासी कृष्ण पाल सिंह, उनकी पत्नी सरिता देवी व पुत्र विक्रम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप हैकि जिस जमीन पर वह मकान बनाकर रह रही है। उसी जमीन पर तत्कालीन एसडीएम युगांतर त्रिपाठी के हस्ताक्षर पर फर्जी ढंग से पट्टा का दस्तावेज तैयार कर कब्जा खाली करने का अल्टीमेटम देते हुए बुलडोजर से घर को जमींदोज कर दिया गया था। थानाध्यक्ष बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...