सिमडेगा, दिसम्बर 20 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। संत जेवियर्स कॉलेज के सेमिनार हॉल में शनिवार को फादर कामिल बुल्के मासिक व्याख्यान की 5वीं कड़ी में अतिथि व्याख्यान आयोजित हुई। मौके पर प्रमुख वक्ता के रूप में भूगोल विभाग के प्राध्यापक प्रदीप एडवर्ड एक्का उपस्थित थे। यह व्याख्यान भूमंडलीय तापन:कारण, प्रभाव और बचाव के उपाय विषय पर केंद्रित रहा। स्वागत भाषण डॉक्टर सुनील केरकेट्टा ने किया। वक्ता ने अपने व्याख्यान में कहा कि आज वैश्विक उष्मता की समस्या विश्व के समक्ष प्रमुख चुनौती बनकर उभरी है। इससे निपटने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास करने की आवश्यकता है तथा वक्ता ने अत्यधिक पेड़ लगाने पर जोर दिया। कॉलेज के प्राचार्य फादर डॉ. रोशन बा: ने इस व्याख्यान की सराहना की तथा उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से अधिकतर विद्यार्थियों को लाभान्वित होन...