रिषिकेष, मार्च 11 -- चारधाम यात्रा संचालित करने वाली संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति की मंगलवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से भूपाल सिंह नेगी को समिति का अध्यक्ष चुना गया। ऋषिकेश से नौ परिवहन कंपनियों की 1500 बसें संचालित होती हैं। बस अड्डा स्थित संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के कार्यालय में हुई बैठक के दौरान निवर्तमान अध्यक्ष नवीन चंद्र रमोला ने बीते वर्ष 2024-25 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इस दौरान चारधाम यात्रा 2025-26 के संचालन के लिए समिति ने नये अध्यक्ष की चयन की प्रक्रिया की, जिसमें सर्वसम्मति से भूपाल सिंह नेगी को अध्यक्ष बनाया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष भूपाल सिंह नेगी ने बताया कि जल्द ही चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है, जिसमें समिति के अंतर्गत नौ परिवहन कंपनियां जीएमओ, टीजीएमओ, दून वैली, सीमांत सहकारी, रूपकुंड, रामनगर यू...