हरिद्वार, अप्रैल 28 -- हरिद्वार, संवाददाता। चारधाम यात्रा को सरल, सुरक्षित और सुगम बनाने के उद्देश्य से हरिद्वार प्रशासन ने सोमवार को भूपतवाला क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान के नेतृत्व में दूधाधारी चौक स्थित फ्लाईओवर के नीचे और पटरी मार्ग से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान सड़क किनारे लगे खोखे, पटरी दुकानों और ढाबों को हटाकर जब्त कर लिया गया। प्रशासन का कहना है कि यात्रा सीजन में लगने वाले जाम की मुख्य वजह सड़कों पर फैला अतिक्रमण है, जिसे हटाना बेहद जरूरी है। करीब 102 अतिक्रमण हटाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...