धनबाद, सितम्बर 14 -- धनबाद भूदा जलमीनार से शनिवार को भी आपूर्ति बाधित रही। इससे 30 हजार से अधिक लोगों को सप्लाई पानी नहीं मिला। शुक्रवार को भी आपूर्ति बाधित थी। लगातार क्षेत्र में पानी संकट से लोग परेशान हो गए हैं। पेजयल एवं स्वच्छता विभाग का कॉल सेंटर का कहना है कि पानी जलमीनार में नहीं भरा गया था। इस कारण आपूर्ति बाधित रही। रविवार को क्षेत्र में आपूर्ति की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...