धनबाद, अप्रैल 19 -- धनबाद झारखंड किसान विकास संघ की ओर से शुक्रवार को भूदान दिवस का आयोजन बेकारबांध स्थित निरीक्षण भवन में किया गया। अध्यक्षता संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामचंद्र रवानी व मंच संचालन संजय कुमार ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत विनोबा भावे की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि गांधी सेवा ग्राम वर्धा महाराष्ट्र के शत्रुघ्न झा ने कहा कि भूदान यज्ञ कमेटी की ओर से विनोबा भावे को भूमिहीन गरीबों, दलितों, आदिवासियों के बीच वितरण किया जाना है। यह जमीन भू माफिया बड़े-बड़े उद्योगपति एवं बड़ी-बड़ी कंपनियां हथियाने के चक्कर में लगी हुई हैं। इस मंशा को हमसब कभी कामयाब नहीं होने देंगे। यह जमीन गरीबों में बंटनी है और गरीबों को ही मिलेगी। भूदान की जमीन हथियाने वालों पर करवाई की जाएगी। जरूरत पड़ी तो कानून का भी सहारा लिया जाएगा। 75वें भू...