मुजफ्फरपुर, अप्रैल 24 -- मीनापुर। अलीनेउरा उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में भूदाता रामऔतार प्रसाद सिंह की 27वीं पुण्यतिथि मनाई गई। दरभंगा के बीईओ शंभू प्रसाद ने कहा कि 1960 में रामऔतार प्रसाद सिंह ने अपने पिता रामशरण प्रसाद सिंह के नाम पर विद्यालय को एक एकड़ 57 डिसमिल जमीन दी थी। वक्ताओं ने स्व. रामशरण प्रसाद सिंह के नाम पर विद्यालय का नाम करने की मांग की। इस मौके पर शिक्षक डॉ. श्यामबाबू प्रसाद, अधिवक्ता नीरज कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार, मनोज कुमार सिंह, लक्ष्मी नारायण, उमाशंकर प्रसाद सिंह, सुजीत कुमार, मनोज कुमार और मोहन बिहारी गुप्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...