भदोही, दिसम्बर 30 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर में भूत भावन भगवान शंकर का सोमवार की देर शाम भव्य शृंगार किया गया। भूत भावन भगवान शिव का दर्शन कर भक्त कृतार्थ होते रहे। हाथ में पूजा सामग्री लिए आस्थावान अपनी बारी का इंतजार करते रहे। मंदिर के प्रधान पुजारी आशीष जी महराज ने बताया कि हरिहरनाथ मंदिर में प्रत्येक सोमवार को शाम में भगवान आशुतोष का भव्य श्रृंगार होता है। गायकों ने महादेव का भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। घंटा-घड़ियाल और ढोल-मृदंग ध्वनि के बीच महादेव की महाआरती उतारी गई। श्रृंगार के बाद दर्शन को भक्तों में खास ही उत्साह देखने को मिला। प्रसाद वितरण होने के बाद भजन गायकों द्वारा करीब दो घंटे तक भजन की प्रस्तुति की गई। भूत भावन भगवान शंकर के दर्शन को रात दस बजे तक भक्तों का आगमन बना रहा।

हि...