मथुरा, जनवरी 22 -- भूतेश्वर स्थित रेलवे अंडरपास के नीचे होने वाले जलभराव से मुक्ति के लिए गुरुवार को भूतेश्वर से मसानी नाले तक 1800 मीटर पाइप लाइन डालने का शुभारंभ विधिवत पूजन के साथ हो गया। बारिश में यहां होने वाले जलजमाव की निकासी अब 800 एमएम की 1800 मीटर लंबी पाइप लाइन के माध्यम से मसानी नाले तक होगा। इस काम पर 5 करोड़ 84 लाख रुपए व्यय होने हैं। वार्ड नंबर 60 से शुरु होने वाली पाइप लाइन वार्ड नंबर 36 तक जाएगी। गुरुवार को भूतेश्वर अंडरपास के समीप इस पाइप लाइन को डालने का काम का शुभारंभ महापौर विनोद अग्रवाल, नगर आयुक्त जग प्रवेश व भाजपा महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव ने पूजन-अर्चन कर किया। उनके साथ केबिनेट सदस्य राकेश भाटिया, नीरज वशिष्ठ, धर्मेश तिवारी, धनंजय सिंह, तिलक वीर सिंह, नीलम गोयल, बृजेश खरे के अलावा राकेश चतुर्वेदी, प्रमोद बं...