मथुरा, मई 4 -- महानगर में दूसरे दिन भी सुबह हुई बारिश चलते भूतेश्वर अंडरपास के नीचे शनिवार को हुआ जलभराव नगर निगम के लिए पुन: बड़ी चुनौती बन गया। नगर निगम को पूरी ताकत लगाने के बाद दोपहर तीन बजे तक पानी की निकासी कराने में सफलता मिल सकी। नगर निगम ने अकेले भूतेश्वर अंडर पास के नीचे तीसरा पम्प भी लगाने काम शुरु कर दिया, ताकि बारिश के दिनों में दो से तीन घंटे में पानी की निकासी संभव हो सके। शुक्रवार को मूसलाधार बारिश के बाद दिनभर लोगों को जहां जलभराव से जूझना पड़ा था, वहीं शनिवार की सुबह अचानक पुन: हुई बारिश ने एक फिर भूतेश्वर अंडरपास के नीचे जलभराव से मुश्किलें खड़ीं कर दीं। जलभराव के चलते जहां स्कूली वाहन चालक परेशान रहे, वहीं राहगीर व वाहन चालक मुश्किल में फंस गए। मजबूरन दुपहिया वाहनों को जलभराव होकर निकाला गया, जिससे चलते कई वाहन साइलेंस...