मधुबनी, जून 12 -- फुलपरास,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के दनरा टोल से पूरब भूतही बलान नदी किनारे एक मूंग के खेत से बुधवार शाम लगभग 55 वर्ष बुजुर्ग का एक शव थाना पुलिस ने बरामद किया है शव की पहचान नहीं हो पाई है। थाना के पुअनि अनुराग कुमार ने बताया की पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का शव खेत में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी अभिमन्यु पासवान व पुलिस बल को भेज कर शव खोज की गई। उसके बाद थाना के पुअनि अनुराग कुमार,आदित्य कुमार भगत,शिवजी सिंह,सुबोध कुमार सहित पुलिस बल पहुंच कर शव का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम में भेजने की प्रकिया शुरू कर दिया गया। शव के बाबत पूछने पर अनुराग कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर लूंगी गंजी व गमछा है जिसमें मिट्टी लगा हुआ है। शरीर में किसी तरह का कोई खरोंच या चोट का निशान नहीं है। शव के देखने से मजदूर...