प्रयागराज, जून 6 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। वृद्धा पेंशन के पात्रों को अब किसी भी काम के लिए विकास भवन की सीढ़ियां परेशान नहीं करेंगी। समाज कल्याण विभाग का पेंशन अनुभाग भूतल के कमरा नंबर 12 में शिफ्ट कर दिया गया है। लैपटॉप, टेबल और कुर्सियां शुक्रवार को यहां पर रख दी गई हैं। सर्वर शिफ्ट करने का काम पूरा किया गया। सोमवार से पेंशनरों को यही पर आना होगा। विकास भवन में समाज कल्याण विभाग तीसरे तल पर है। यहां पर जाने के लिए बुजुर्ग पेंशनरों को बहुत परेशान होना पड़ता है। कई बार लोगों ने यहां पर लिफ्ट की मांग रखी लेकिन वह पूरी नहीं हो सकी। जिसके बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने निर्देश दिया था कि जब तक लिफ्ट नहीं लगती अनुभाग को नीचे शिफ्ट कर दिया जाए। डीएम के निर्देश पर डीडीओ भोलानाथ कनौजिया ने कमरा नंबर 12 में जगह दी है। यह कमरा विकास...