मथुरा, जुलाई 1 -- मथुरा। भूतपूर्व सैनिक संघ की जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में कैप्टन जवाहरलाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूर्व सैनिकों से संगठन को मजबूत बनाने को सदैव तत्पर रहने को कहा गया। मंगलवार को बैठक में कर्नल एके सिंह ने बताया कि जिला कार्यालय में 1 से 24 जुलाई तक के सभी कार्य दिवस में हाल ही में सेवानिवृत्ति हुए सैनिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उप्र इंडियन एक्स सर्विसेज लीग के कोऑर्डिनेटर खेमचंद शर्मा नगेश ने पूर्व सैनिक पेंशनरों से पीसीडीए पेंशन स्पर्श द्वारा जारी किए गए नए पीपीओ की जानकारी को सही से जांच लेने की बात कही, जिससे सैनिकों को बाद में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। बैठक में सूबेदार मेजर प्रताप सिंह तोमर, बृज सिंह पांडव, हरिओम तिवारी, श्याम सुंदर, सूबेदार मुरलीधर चतुर्वेदी, मुकेशचंद्र सारस्वत...