हल्द्वानी, नवम्बर 7 -- लालकुआं। 3 पैरा (विशेष बल) के भूतपूर्व सैनिकों ने 7 नवम्बर 1947 को प्राप्त युद्ध सम्मान शैलाटांग दिवस की 78वीं वर्षगांठ पर भव्य समारोह आयोजित किया। मोटाहल्दू स्थित बैंक्वेट हाल में कैप्टन उमराव सिंह चनौतिया की अध्यक्षता में हुए समारोह में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद वयोवृद्ध सैनिक सूबेदार मदन सिंह फर्त्याल, कैप्टन उमराव सिंह चनौतिया और सूबेदार गोपाल सिंह कैड़ा ने वीर नारियों को सम्मानित किया। कैप्टन पुष्कर भट्ट ने स्वतंत्र भारत के प्रथम युद्ध सम्मान शैलाटांग विजय का इतिहास विस्तार से बताया। समारोह के अंत में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। सूबेदार मेजर त्रिलोगी राम, सूबेदार मेजर लाल सिंह दिगारी, कैप्टन नंदन सिंह बोरा, कैप्टन धर्म सिंह, कैप्टन दया किशन जोशी, कैप्टन शिवराज सिंह, कैप्टन भगवान सामंत, क...