कौशाम्बी, जनवरी 25 -- विकास खंड नेवादा के खिजिरपुर कैलई उर्फ इमलीगांव में रविवार दोपहर 12 बजे भूतपूर्व सैनिक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूबेदार मेजर जय नारायण मिश्र रहे। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने भूतपूर्व सैनिकों के योगदान को याद करते हुए उन्हें राष्ट्र की शान बताया। कहा कि देश की सीमाओं पर आतंकियों के प्रहार को रोकने के लिए जवान अपने घर-परिवार की परवाह नहीं करते और मातृभूमि की रक्षा के लिए सब कुछ निछावर करने को आतुर रहते हैं। ऐसे में हमें सेवानिवृत्त होने वाले सैनिकों का सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने उपस्थित अतिथियों एवं भूतपूर्व सैनिकों को गीता, अंगवस्त्र एवं शील्ड भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम ...