प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 5 -- रखहा। पिपरी खालसा गांव निवासी सेना के भूतपूर्व सूबेदार रहे रामस्वरूप दुबे का 90 वर्ष की अवस्था में रविवार सुबह निधन हो गया। उनके निधन पर क्षेत्र के लोगों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध में भी भाग लिया था। पूर्वमंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी, उत्तर प्रदेश सचिवालय के संतोष कुमार दुबे, भाजपा नेता योगेश मिश्र योगी आदि ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...