दुमका, नवम्बर 11 -- जामा, प्रतिनिधि। जामा प्रखंड के भुटोकोड़िया पंचायत भवन में सोमवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पुर्व दुमका उपायुक्त ने भुटोकोड़िया पंचायत का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों द्वारा उपायुक्त से शिकायत किया गया था कि कई माह से पेंशन नहीं मिल रहा है। इसपर उपायुक्त ने जामा बीडीओ को निर्देश दिया था कि एक सप्ताह के अंदर शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्या को दुर करें। जिन लोगों का डीबीटी के कारण पेंशन रुका है उनका केवाईसी करकार पेंशन चालु करायें। इसको ध्यान में रखते हुए सोमवार को भूटोकोडिया पंचायत भवन में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 244 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें 204 का निष्पादन मौके पर ही कर दिया गया। स्वास्थ्य संबंधी 140 आवेदन में सभी का निष्पादन, बैंक संबंधी 42 में...