रांची, जून 25 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग की पत्रिका- ज्योग्राफिकल आउटलुक, के 31वें अंक का विमोचन बुधवार को कुलपति डॉ दिनेश कुमार सिंह ने किया। विभाग की इस पत्रिका का प्रकाशन 1956 में ख्यातिलब्ध भूगोल के विद्वानों -प्रो इनायत अहमद- अध्यक्ष, स्नातकोतर भूगोल, विभाग व पूर्व कुलपति मगध विश्वविद्यालय, डॉ प्रद्युम्न पांडेय, डॉ डीपीपी सभापति, डॉ ओएचके सिंह, डॉ एलसीसीएच शाहदेव ने शुरू किया था। इस पत्रिका में देश-विदेश के शोधार्थियों, विद्वानों के मूल लेखो को प्रकाशित किया जाता है। इस अंक में अद्यतन शोध आलेखों को सम्मिलित किया गया है। कुलपति डॉ सिंह ने शोध पत्रिका की प्रशंसा करते हुए इसके शैक्षणिक महत्व पर बात की। कहा कि ऐसी शोध पत्रिकाएं शोधार्थियों और शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण स्रोत हैं। मौके पर डीन...