जौनपुर, दिसम्बर 17 -- सुइथाकला। क्षेत्र के गांधी स्मारक विद्यालय संकुल प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष एवं गांधी स्मारक पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य, भूगोल विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. विजय बहादुर सिंह का बुधवार की सुबह लखनऊ मेदांता में निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे। निधन की जानकारी मिले ही संकुल की सभी शाखाओं में शोकसभा की गई। इनके पुत्र सतीश सिंह राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सतीश सिंह, संतोष सिंह अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया की सिलिकॉन वैली में एप्पल कंपनी के निदेशक हैं। उनके निधन पर प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानू ने गहरा दुख जताया है। शोक जताने वालों में स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त एवं पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह, प्रो.अरविंद कुमार सिंह, प्रो. राकेश कुमार यादव, प्रधानाचार्य डॉ. अजेय प्रताप सिंह सहित अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...