मिर्जापुर, जुलाई 20 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। भूजल सप्ताह अंतर्गत क्षेत्र के विजयपुर पहाड़ी पर स्थित विंध्य वाटिका में शनिवार को वृहद पौधरोपण अभियान चलाकर आंवला, आम, अमरूद, नीम, बरगद के डेढ़ सौ पौधे लगाए गए। भूगर्भ जल विभाग के मंडलीय प्रभारी सहायक अभियंता स्वप्निल कुमार राय के नेतृत्व में फलदार और छायादार पौधे लगाए गए। कहा कि भूजल सप्ताह अंतर्गत विभिन्न ब्लाकों में 11 सौ पौधे लगाने का लक्ष्य है। सहायक भू-भौतिकविद विक्रांत सिंह, तीर्थराज सिंह, गुलाब, सुनील आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...