बेगुसराय, अप्रैल 19 -- बीहट। जिला आपूर्ति अधिकारी की अध्यक्षता में गठित आठ सदस्यीय टीम के द्वारा भूगर्भ जलस्तर की जांच तथा वायु एवं जल प्रदूषण स्तर की जांच करेगा। औद्योगिक क्षेत्र में जलस्तर में कमी आने, जल एवं वायु प्रदूषण की वजह से पूरा वातावरण प्रदूषित होने की जनशिकायत पर जिलाधिकारी ने आठ सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। जांच समिति में सदर एसडीओ, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण बेगूसराय, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक, बरौनी बीडीओ, सीओ तथा बीहट नप के कार्यपालक अधिकारी शामिल हैं। जिलाधिकारी ने जनशिकायत के आलोक में स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों उद्योग प्रबंधन से बातकर तीन दिनों के भीतर जांच प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया है। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...