बागपत, अगस्त 30 -- कान्हड़ में पलडी वाले रास्ते पर सालों से जलभराव एवं कीचड़ बना हुआ है। कान्हड़ गांव निवासी सूर्य प्रकाश अहलावत ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर समाधान न होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। चेतावनी दी कि अगर 31 अगस्त तक रास्ते से कीचड़ नहीं हटवाया जाता है तो वह ग्रामीणों के साथ एक सितंबर से भूख हड़ताल शुरू कर देगा। वहीं इस संबंध में एसडीएम बड़ौत भावना सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है, लेकिन टीम भेज कर समाधान कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...