मुरादाबाद, मई 18 -- हाईकोर्ट के निर्देश पर ध्वस्त किए गए खोखों का मामला रविवार को फिर गरमा गया। बुध बाजार के 13 खोखे वालों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी। उनका कहना था कि उनके सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है। नगर निगम बिना प्रीमियम अदा किए दुकानों को आवंटित करे। मांग नहीं माने जाने पर सोमवार को अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह के आवास पर भूख हड़ताल की जाएगी। इसकी जिम्मेदारी निगम अफसरों की होगी। रविवार सुबह से ही खोखा संचालक रतन भाटिया, गिरधर भाटिया, रामलुभाया, मेहराज नवी, शमशाद आलम, फजलुर्रहमान, मोहम्मद अनस, राजीव छावड़ा, ऋषि धमीजा आदि बुध बाजार पहुंचे। ध्वस्त की गई दुकानों के आगे भूख हड़ताल शुरू कर दी। खोखा संचालक गिरधर भाटिया ने बताया कि सभी 13 खोखे वाले बेरोजगार हो गए हैं। उजाड़ने से पहले बसाने की व्यवस्था की जानी चाहिए। बिना...