हल्द्वानी, सितम्बर 29 -- हल्द्वानी। परिवर्तनकामी छात्र संगठन (पछास) ने बुद्ध पार्क में पेपर लीक के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे भूपेंद्र कोरंगा को पुलिस द्वारा अमानवीय तरीके से उठाए जाने का कड़ा विरोध किया। आरोप लगाया कि पुलिस ने गाली-गलौज और महिलाओं के कपड़े फाड़ने की शर्मनाक हरकत की। पछास के इकाई सचिव महेश ने सोमवार को कहा कि 21 सितंबर को हुए पेपर लीक के खिलाफ छात्र-नौजवान 25 सितंबर से हल्द्वानी में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन और भूख हड़ताल पर हैं। वे निष्पक्ष सीबीआई जांच, दोबारा परीक्षा और पेपर लीक पर रोक की मांग कर रहे हैं, जिसमें पछास छात्रों के साथ मजबूती से खड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...