धनबाद, दिसम्बर 3 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन (अलारसा) के आह्वान पर मंगलवार को धनबाद रेल मंडल में लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट भूखे रहकर ट्रेन चला रहे हैं। डीआरएम कार्यालय के बाहर लोको पायलट व असिस्टेंट लोको पायलट ने सुबह 10 बजे 48 घंटे के अनशन की शुरुआत की। उपवास के दौरान रनिंग रूम में किचेन बंद रखा गया। अनशन पर बैठे धनबाद मंडल सचिव पंकज कुमार ने कहा कि लोको पायलट से नौ घंटे के बदले 12 से 14 घंटे तक की ड्यूटी ली जा रही है। पायलटों की घोर कमी है। रेलवे में 20 हजार लोको पायलट की कमी है। इसके बावजूद लगातार स्पेशल ट्रेनों में बढ़ोतरी हो रही है। पायलट दिन-रात मालगाड़ी दौड़ा कर धनबाद डिवीजन को नंबर वन बना रहे हैं, लेकिन रेल चालकों के हितों की रक्षा नहीं हो रही है। मंडल से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर लोको पायल...