नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अंबेडकर जयंती के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और भाजपा पर जोरदार निशाना साधा। उन्हेंने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार आते ही कुछ प्राइवेट स्कूल भूखे भेड़िए बन गए हैं और माता-पिताओं का शोषण करवाने में भाजपा का हाथ है। उन्होंने कहा, बाबा साहेब अंबेडकर ने सबसे ज्यादा जोर शिक्षा पर दिया। अगर हम बच्चों को पढ़ाएंगे नहीं तो देख तरक्की नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा, जब हमारी सरकार बनी तो और कुछ हो ना हो हमने शिक्षा व्यवस्था अच्छी कर दी। प्राइवेट स्कूलों को 10 साल तक फीस नहीं बढ़ाने दी। लेकिन भाजपा की सरकार बने अभी दो महीने भी नहीं हुए हैं और लूट जैसी मच गई है। कुछ प्राइवेट स्कूल भूखे भेड़िए की तरह पेरेंट्स पर झपट्टे मार रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा, किसी भ...