गंगापार, जनवरी 30 -- गुरुवार की सुबह हजारों भूखे प्यासे तीर्थयात्रियों के लिए जसरा बाजार में दर्जनों जगहों पर चाय, नमकीन, बिस्किट, पूड़ी कचौड़ी, तहरी बना बनाकर यात्रियों को भोजन कराने का शिलशिला देर रात तक चलता रहा। नवीन मंडी स्थल जसरा, लाइनपार, जसरा रेलवे फाटक के दोनों ओर जसरा बाजार सहित दर्जनों स्थानों पर भोजन का वितरण किया गया। कार्यक्रम में गोपाल दास केसरवानी, लल्ला केसरी, अशोक केसरवानी, वरुण केसरवानी, अरुण, रितेश,जुगुनू, घम्मण महाजन, अनूप जायसवाल, दीपू पाठक, अनिल केसरवानी, राम केसरवानी, भीम केसरवानी, ज्ञान केसरवानी, सत्यम, शिवम, विकास केसरवानी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...