रुडकी, नवम्बर 6 -- समाज सेवा को समर्पित संस्था प्रकाश पथ फाउंडेशन ने गुरु नानक देव जी की जयंती एवं गंगा स्नान के अवसर पर गुरुवार को रुड़की रेलवे स्टेशन परिसर में भव्य भंडारा आयोजित किया। इस अवसर पर फाउंडेशन के सदस्यों ने सैकड़ों जरूरतमंद लोगों और यात्रियों को भोजन प्रसाद वितरित किया। सदस्यों ने लोगों से गुरु नानक देव जी के उपदेशों और सेवा के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सेवा ही सच्ची श्रद्धा है, और भूखे को भोजन कराना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। फाउंडेशन के सदस्यों ने संकल्प लिया कि वे भविष्य में भी निस्वार्थ भाव से समाजसेवा के कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाते रहेंगे। कार्यक्रम में फाउंडेशन के अध्यक्ष अनमोल वर्मा, सचिव पवन महतो, कोषाध्यक्ष वंदन कपिल, सदस्य निशांत शर्मा, शिवम वर्मा, शिवम शर्मा, अमित सैनी, शिवेन शर्मा, आशीष सैनी, ...