नोएडा, मई 8 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना प्राधिकरण की अलग-अलग श्रेणी के भूखंडों की योजनाओं में गुरुवार से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई। मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि सेक्टर-28 और 29 में सात भूखंड पर होटल के लिए योजना शुरू हुई है। यहां पर होटल बना सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि छह जून होगी और 16 जुलाई को ई-नीलामी के माध्यम से आवंटन होगा। सेक्टर-20 और 22डी में दो भूखंडों की फ्यूल फीलिंग स्टेशन की योजना शुरू की गई है। आवेदन छह जून तक होंगे, जबकि ई-नीलामी प्रक्रिया तीन जुलाई को होगी। व्यावसायिक फुटप्रिंट के लिए सेक्टर-22ए में छह भूखंडों की योजना में छह जून तक आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए ई-नीलामी प्रक्रिया नौ जुलाई को होगी। सेक्टर-22डी में प्राधिकरण की निर्मित दुकानें हैं। इनमें तीन दुकानें भूतल और दो प्रथम तल पर...