लखनऊ, अगस्त 12 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। फर्जीवाड़ा कर साइन सिटी का भूखंड रजिस्ट्री कर पूर्व कैबिनेट मंत्री को बेचने के मामले में तत्कालीन उपनिबंधक कार्यालय में तैनात रहे अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध है। तफ्तीश में लगी मोहनलालगंज पुलिस टीम ने 24 अगस्त 2022 को रजिस्ट्री के समय उपनिबंधक कार्यालय मोहनलालगंज में कौन-कौन अधिकारी और कर्मचारी तैनात थे? इसका ब्योरा पुलिस ने मांगा है। कर्मचारियों का ब्योरा मिलने पर पुलिस टीम उनसे पूछताछ करेगी। इसके साथ ही आधार कार्ड विभाग को रजिस्ट्री में प्रयुक्त आईडी को जांच के लिए भेजा है। पुलिस रजिस्ट्री में लगे अंगुष्ट छाप, फिंगर प्रिंट की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस मामले में जेल भेजे गए बिचौलिए प्रवीण कुमार श्रीवास्तव से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर गिरोह के जुड़े अन्य लोगों का ...