हरिद्वार, जुलाई 5 -- हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र के खन्नानगर में शनिवार को कुछ लोगों ने भूखंड पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया। आरोपियों ने खुद को गैंगस्टर सुनील राठी के गुर्गे सुशील गुर्जर से जुड़ा बताकर प्लॉट मालिक को जान से मारने की धमकी दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके से तीन महिलाओं सहित आठ लोगों को हिरासत में ले लिया। सभी का शांतिभंग में चालान कर दिया। कारोबारी कृष्णलाल पंजवानी का खन्नानगर के सामने के भूखंड पर कुछ दुकानें भी बनी हुई हैं। शनिवार सुबह अचानक कुछ लोग मौके पर पहुंचे और जबरन प्लॉट के गेट पर ताला लगाकर अंदर घुस गए। खुद को सुनील राठी के करीबी सुशील गुर्जर से जुड़ा बताकर आरोपियों ने धमकी दी कि यदि विरोध किया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...