गाज़ियाबाद, नवम्बर 28 -- मुरादनगर,संवाददाता। पांच सौ मीटर भूखंड दिलाने का झांसा देकर ईदगाह कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति से 40 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी मुरादनगर में कई लोगों के साथ ठगी कर चुका है। नगर की ईदगाह कॉलोनी निवासी जावेद मंसूरी ने बताया कि उनके पिता जान मोहम्मद ने वर्ष 2022 में अरुण कुमार नामक व्यक्ति से शाहजादपुर रोड पर एक कॉलोनी में पांच सौ मीटर का भूखंड 40 लाख रुपये में तय किया था। छह माह के अंदर पूरा भुगतान कर दिया और बैनामा की तारीख रख दी गई। बैनामा पर अरुण कुमार नहीं आए और आनाकानी करने लगे। इसी बीच पता चला कि आरोपी मुरादनगर शहर में दर्जनों लोगों के साथ ठगी कर फरार हो गया है। पीड़ित ने इस संबंध में डीसीपी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी को शिकायत दी है। डीसीपी न...